Breaking News

*”रूद्रपुर शहर में काल बनकर दौड़ रहे भारी वाहन” स्कूटी सवार व्यक्ति को टैंकर ने रौंदा, टायर के नीचे आने से कुचलकर दर्दनाक मौत।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर शहर में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां एक स्कूटी सवार व्यक्ति को टैंकर ने रौंद दिया, जिसमे व्यक्ति की कुचलकर दर्दनाक मौत हो है।

बता दें की घटना रुद्रपुर के सिडकुल में ब्रिटानिया चौक के पास हाईवे की है जहां टैंकर ने स्कूटी सवार व्यक्ति को रौंद दिया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम जगदीश गावड़ी उर्फ जग्गी (50) निवासी इंदिरा कॉलोनी गली नंबर 3 है। मृतक सिडकुल की एक कंपनी में ठेके पर काम करते थे। उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। घटना के समय मृतक के सिर पर हेलमेट बंधा रह गया, जबकि कमर के नीचे के हिस्सा टैंकर के टायरों के नीचे आकर कुचल गया था।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share