Breaking News

Haldwani” में जिम से कसरत कर घर लौटा युवक तुरंत गया बाथरूम, काफी देर तक नहीं आया बाहर तो जब परिजनों ने खोला बाथरूम तो मिली लाश…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “जिम से लौटे एक युवक की अचानक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बता दें की मृतक युवक मोटापा कम करने के लिए जिम जाता था. आज जब वो जिम से लौटा और बाथरूम में गया तो उसके बाद बाहर नहीं निकला..”

काठगोदाम थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की अपने घर के बाथरूम में उसकी लाश मिली है. बताया जा रहा कि युवक जिम से लौटने के बाद फ्रेश होने के लिए बाथरूम में गया था और वहीं गिर गया. युवक काफी देर तक जब बाथरूम से बाहर नहीं आया तो परिवार वाले बाथरूम में उसको देखने गए. उन्हें युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. परिजन उसे अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस के मुताबिक चौधरी कॉलोनी दमुआढूंगा काठगोदाम निवासी 25 वर्षीय वैभव प्रसाद जिम जाता था. रोज की तरह आज भी वो जिम गया. जिम से लौटने के बाद वो सीधे बाथरूम में चला गया. काफी देर तक जब वैभव बाथरूम से निकलकर बाहर नहीं आया तो परिवार वालों को शक हुआ. पहले उन्होंने वैभव को आवाज दी. बाथरूम से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो वैभव अंदर बेहोश पड़ा हुआ था, ये देखकर घरवाले घबरा गए. आनन-फानन में उसे पहले नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद परिजन वैभव को लेकर बेस अस्पताल लेकर पहुंचे. बेस अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा कि वैभव का वजन अधिक था. वजन कम करने के लिए वह रोज जिम जाया करता था. प्रथम दृष्टया वैभव की हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है. मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार तेवतिया ने बताया कि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आएगी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share