Breaking News

*”दिन दहाड़े बदमाशों ने की घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेत कर हत्या”, गांव में दहशत का माहौल; आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक ही परिवार के तीन लोगों की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी. घटना की सूचना गांवालों को मिलने से सभी हैरान हैं. पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है. आखिर तीनों की हत्या के पीछे का कारण क्या है? इस सवाल का जवाब हर कोई तलाश रहा है।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज के कुसमिह कला गांव के खिलवा मौजे में बीती रात उस वक्त दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जब गांववालों को पता चला कि उनके ही गांव के रहने वाले तीन लोगों की बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी. गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना होते ही पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और एसओजी भी जांच के लिए पहुंच गई. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही. फिलहाल हत्या के पीछे का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 7 जुलाई को करीब 1 बजे नंदगंज गांव के कुसम्ही कला के रहने वाले मुंशी बिंद, सोबरन बिन्द, राम आशीष बिन्द और देवन्ती बिन्द की अज्ञात व्यक्ति ने गला रेतकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि कुसमीह कला के खिलवा गांव में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद वो खुद मौके पर पहुंचे हैं. और देखा कि तीनों का बारीकी से गला रेत कर हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि परिवार में कुल 4 सदस्य थे. इसमें से छोटा बेटा गांव में ही किसी शादी समारोह में गया हुआ था. वापस आने पर उसने घटना को तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. सभी का गला रेत दिया गया था. अभी फिलहाल वो सदमें में है, और ऐसी घटना हो गई है, इसका भरोसा नहीं कर पा रहा।

वहीं इस घटना के बारे में पड़ोस के एक युवक अभिषेक ने बताया कि वो जब शादी समारोह से वापस आया तो देखा कि मृतक के बेटे का बेटा जोर-जोर से चिल्ला रहा था. चिल्लाहट सुनकर जब हम लोगों ने जाकर देखा तीनों लोगों का गला काट लिया गया था।


Share