Breaking News

एक्शन में काशीपुर पुलिस: 3 नामजद समेत 400 अज्ञात उपद्रवियों के ख़िलाफ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज़।

Share

एक्शन में काशीपुर पुलिस: 3 नामजद समेत लगभग 400 अज्ञात उपद्रवियों के ख़िलाफ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज़।

काशीपुर (उत्तराखंड)। ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस के दौरान हुए बवाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरोगा से मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में काशीपुर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

पीड़ित दरोगा अनिल जोशी की तहरीर पर पुलिस ने लगभग 400 अज्ञात उपद्रवियों और 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर बलवा, मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालना और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान में जुटी हुई है। वहीं, शहर में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि हालात काबू में रहें।

Rajeev Chawla


Share