Breaking News

रुद्रपुर” रोड नहीं तो वोट नहीं” अर्जुनपुर गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- लोकसभा चुनाव के मध्य नजर “रोड नहीं तो वोट नहीं” के साथ ही आज ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर के ग्राम अर्जुनपुर में इलाके के लोगों ने मतदान केंद्र में वोटिंग का बहिष्कार कर दिया..

रिपोर्ट: अर्नुज कुमार

अर्जुनपुर इलाके के स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना है कि वह लोग लगातार सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटते रहे और लगातार इलाके में ध्वस्त पड़ी सड़क निर्माण की मांग करते रहे लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनकी सुनवाई नहीं की।

जिसके चलते आज अर्जुनपुर गांव के लोगों ने मतदान केंद्र का बहिष्कार किया और उन्होंने वोट न डालने का संकल्प लिया। इसके साथ ही इस अर्जुनपुर इलाके की बात की जाए तो करीबन 1200 वोट है जिसमें महज 21 वोट का ही मतदान हुआ है।

वही जब प्रशासन को पता चला कि लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है जिसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और इलाके के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।


Share