Breaking News

*मैं भी हूं गुनहगार…” थाने में आकर हाथ जोड़े-गिड़गिड़ाया बदमाश, फिल्मी कलाकारों को शिकार बनाने वाले गिरोह के एक बदमाश ने किया सरेंडर।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- यूपी पुलिस का खौफ अब बदमाशों में साफ तौर पर देखा जा सकता है। बिजनौर पुलिस के दबाव में फरार चल रहे बदमाश अंकित पहाड़ी ने थाने में सरेंडर कर दिया है। यह बदमाश फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण में शामिल था।

सरेंडर से पहले वायरल किया वीडियो

सरेंडर से पहले अंकित पहाड़ी ने एक वीडियो वायरल कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई। वीडियो में उसने अपने जुर्म को स्वीकार किया और पुलिस से मुठभेड़ से बचने की अपील की। आखिरकार, बीती रात बिजनौर थाना कोतवाली पहुंचकर उसने सरेंडर कर दिया।

कैसे हुआ अपहरण?

20 नवंबर को दिल्ली-मेरठ हाईवे पर फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान का अपहरण किया गया था। वे एक इवेंट में शामिल होने के लिए मेरठ जा रहे थे। बदमाशों ने कैब रुकवाकर उनका अपहरण किया और उनके मोबाइल से यूपीआई के जरिए जबरन पैसे निकाल लिए। अगले दिन मुश्ताक खान अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर मुंबई लौटने में सफल रहे।

पुलिस की कार्रवाई

बिजनौर पुलिस ने इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना लवी पाल, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम था, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ। इसके अलावा, आरोपी आकाश को 3 दिन पहले गिरफ्तार किया गया। अब थाने में सरेंडर करने वाले अंकित पहाड़ी के बाद गैंग के केवल एक सदस्य की गिरफ्तारी बाकी है।

एएसपी संजीव बाजपेई के अनुसार, अपहरणकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अंकित पहाड़ी के अलावा गैंग के अन्य सदस्य पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस फरार चल रहे अंतिम आरोपी की तलाश में जुटी है।

यह घटना स्पष्ट रूप से दिखाती है कि यूपी पुलिस का खौफ बदमाशों के बीच बना हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में कानून-व्यवस्था सख्त होने का असर साफ नजर आ रहा है।

 


Share