Breaking News

पति के मजाक में छीनी जान” एक शब्द से आहत मॉडल पत्नी ने की आत्महत्या।

Share

पति के मजाक में छीनी जान” एक शब्द से आहत मॉडल पत्नी ने की आत्महत्या।

खबर पड़ताल ब्यूरो। राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति द्वारा किए गए एक कथित मज़ाक ने एक महिला की जान ले ली।

बताया जा रहा है कि पति ने मज़ाक में अपनी पत्नी को “तू बंदरिया है” कह दिया, जिससे पत्नी मानसिक रूप से आहत हो गई। पति-पत्नी के बीच हंसी-मजाक के दौरान कही गई यह बात पत्नी के दिल को इस कदर चुभ गई कि वह गहरे अवसाद में चली गई।

घर पहुंचने के कुछ समय बाद ही महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कमरे से कोई हलचल न होने पर परिजनों को शक हुआ। जब खिड़की से झांककर देखा गया तो महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची इंदिरानगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान तन्नु सिंह के रूप में हुई है, जो मॉडलिंग का शौक रखती थी।

फिलहाल इंदिरानगर पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और आत्महत्या के कारणों की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है।

Rajeev Chawla


Share