Breaking News

*उत्तराखंड में 24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्टोरेंट” धामी सरकार का बड़ा फैसला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नव वर्ष के जश्न के लिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड सरकार ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब न्यू ईयर के मौके पर प्रदेश के होटल और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे। श्रम विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं, हर साल उत्तराखंड में नव वर्ष का जश्न मनाने लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश और देहरादून जैसे लोकप्रिय स्थानों पर नए साल के दौरान काफी भीड़ होती है। पर्यटकों की सुविधा और उनकी बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने यह अहम निर्णय लिया है।

सरकार का मानना है कि इस कदम से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा। वहीं, होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है।

हालांकि, सरकार ने होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को यह निर्देश भी दिया है कि सुरक्षा और सेवा की गुणवत्ता में कोई कमी न हो, तो इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार है। अगर आप भी नए साल का जश्न खास तरीके से मनाना चाहते हैं, तो उत्तराखंड जरूर आएं।

Khabar Padtal Bureau


Share