Breaking News

*केदारनाथ पैदल मार्ग भीषण हादसा, पहाड़ी से पत्थर गिरने से 3 यात्रियों की मौत; 5 घायल।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे एक और बड़ा हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुआ है. जहां पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने से कई लोग दब गए. जबकि, तीन यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं, पांच यात्री घायल हो गए. मृतक में महाराष्ट्र और रुद्रप्रयाग के यात्री शामिल हैं।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर और मलबा गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि, पांच यात्री घायल हो गए हैं. यह हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा में हुआ है. वहीं, घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे आपदा कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं. जिसकी चपेट में आने से कुछ यात्री मलबे में दबे हुए हैं. यह सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षाकर्मी जिनमें एनडीआरएफ, डीडीआरफ, वाईएमएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जहां राहत और बचाव का काम शुरू किया गया।

वहीं, इस हादसे में तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसमें दो यात्री महाराष्ट्र और एक रुद्रप्रयाग का रहने वाला है. ये सभी लोग केदारनाथ धाम की ओर जा रहे थे. वहीं, कुछ घायल यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां पर प्रशासन ने दोनों छोरों से सुरक्षा जवानों को तैनात कर दिया है. ऐसे में देखकर ही आवाजाही करवाई जा रही है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share