Breaking News

*कुमाऊं भर के होलियारों ने रुद्रपुर मे बैठकी होली मे मचाई धूम” शैल सांस्कृतिक परिषद ने तराई मे बिखेरा कुमाऊनी होली का रंग*

Share

शैल सांस्कृतिक समिति शैल परिषद द्वारा होली महोत्सव का शुभारंभ परिषद के संरक्षक नवीन चंद्र पांडे,भारत लाल शाह, अध्यक्ष गोपाल पटवाल, महामंत्री दिवाकर पांडेय,वरिष्ठ होलियार प्रभात साह व नरेंद्र पंत,संजय जोशी ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। इस दौरान हुक्का क्लब अल्मोड़ा के वरिष्ठ होल्यिार प्रभात शाह ने राग यमन कल्याण पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान प्रभात शाह ने मलत-मलत भये लाल नयना,,कन्हैया मत मारो नयना गुलाल,हल्द्वानी से आए संजय जोशी ने काफी”में गावो सुहागिन होरी,,बरस की शुभ ऋतु अलबेली,नरेंद्र पंत ने राग जंगला काफी”में सांची कहो मोसे बतिया बलम,,तैने कहा बिताई सारी रतिया बलम, राग “खम्माज” में बसंत बिष्ट ने आज राधे रानी चली ब्रिज नगरी,,राज मंडल में धूम मची है आज,राग”रसिया” में दिवाकर पांडे ने रंग डालूंगी मैं नंद जी के लालन पर,,सावरा रंग लाल कर डारी हो,, मलत गुलाल दोऊ गालन में होली गीतों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान होल्यारों ने कॉफी ,जंगला काफी, खम्माज,माड, सहाना, विहाग ,राज देश, जै-जैवन्ती  बागेश्री, परज आदि रागों पर आधारित होली गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह,पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु,पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ एलएम उप्रेती, अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल, महामंत्री दिवाकर पांडे ,कोषाध्यक्ष डी के दनाई, सतीश ध्यानी, मोहन सिंह बिष्ट,राजेंद्र बोरा, दिनेश बम, मोहन उपाध्याय, हरीश मिश्रा,दिनेश भट्ट,कीर्ति निधि शर्मा, हरीश दनाई , मनोज शर्मा,डी एस मेहरा ,महेश कांडपाल, जगदीश बिष्ट, राजेंद्र बलौदी, संजीव बुधौरी ,धीरज पांडेय ,गगन काण्डपाल , नरेन्द्र रावत,अतुल पाण्डे, त्रिभुवन जोशी, अवतार सिंह सतीश लोहनी,भास्कर जोशी,  ललित दुम्का, त्रिलोचन पनेरू, उत्तम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।


Share