![](https://khabarpadtal.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-10-at-6.36.09-PM.jpeg)
विधायक शिव अरोरा से साइबर ठगों ने मांगे 3 करोड़, गृह मंत्री के बेटे के नाम पर हुई ठगी की कोशिश
“सावधान! साइबर ठगों का नया फंडा—गृह मंत्री के बेटे जय शाह बनकर विधायक से मांगे 3 करोड़!”
“साइबर अपराधी अब नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इस बार ठगों ने उत्तराखंड के विधायक शिव अरोरा को अपना निशाना बनाया। खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताकर ठगों ने विधायक से पार्टी फंड के नाम पर 3 करोड़ रुपये की मांग की।”
“विधायक शिव अरोरा के मोबाइल पर 13 फरवरी की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया और कहा कि विधायक का नाम मंत्री पद की सूची में आया है। इसके बाद उसने गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम लेकर पार्टी फंड के नाम पर 3 करोड़ रुपये का सहयोग मांगा।”
अभिषेक मिश्रा :विधायक के सहयोगी
“जब विधायक जी को शक हुआ तो उन्होंने कॉलर से और जानकारी मांगी, लेकिन ठग ने झूठ पकड़े जाने के डर से तुरंत फोन काट दिया। इसके बाद हमने तुरंत पुलिस में शिकायत दी।”
“इस ठगी के प्रयास के बाद विधायक के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने साइबर ठगी की शिकायत काशीपुर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।”
“साइबर ठग अब राजनेताओं और बड़े लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। अगर आपके पास भी इस तरह की कोई संदिग्ध कॉल आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।”