Breaking News

*Haldwani” में भारी बारिश का कहर”, बरसाती नाले में बहा युवक; घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर नाले से मिली लाश।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– नैनीताल जिले में भारी बारिश का कहर जारी है बता दें की हल्द्वानी के मुखानी में बरसाती नाले में बहने से एक युवक की मौत हो गई, पानी का बहाव बहुत तेज था।

मुखानी थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास बरसाती नाले में एक युवक बह गया. युवक को नाले में बहता देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए. हालांकि, उन्होंने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो पानी के तेज बहाव में बह गया. वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीम ने युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया. वहीं, घटनास्थल के करीब आधा किलोमीटर दूर युवक का शव बरामद हुआ।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला फतेहपुर क्षेत्र के 52 डांट का है. जहां पर ललित पालीवाल पुत्र रामदत्त पालीवाल (उम्र 38 वर्ष) 52 डांट के पास पानी की तेज बहाव में बह गया. बताया जा रहा कि ललित पालीवाल 52 डांट से फतेहपुर को जाने वाली बरसाती नाले के रपटे को पार कर रहा था. तभी नाले में अचानक ज्यादा पानी आ गया और वो बहाव में बह गया।

वहीं, युवक के बहने की सूचना मिलने पर तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने मुखानी थाना पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची टीम ने सर्च अभियान चलाते हुए युवक की लाश को घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर नाले से बरामद किया।


Share