

रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा
गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव 9 मई दिन रविवार को संपन्न हुआ। इस दौरान संगत की सर्वसम्मति से हरभजन सिंह खिंडा को निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संगत के द्वारा सरोपा भेंट कर नवनियुक्त अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा का स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा ने कहा कि उनके द्वारा गुरुद्वारे में संगत के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही संगत को अधिक से अधिक गुरुद्वारे से जोड़ने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए गुरुमुखी की शिक्षा को भी प्राथमिकता के साथ शुरू किया जाएगा। उनका प्रयास रहेगा की अधिक से अधिक लोगों को गुरुमुखी भाषा से जोड़ा जाए साथ ही गुरुद्वारे में श्रद्धालुओ के ठहरने तथा लंगर की उचित व्यवस्था की जाए। वही इस अवसर पर उपस्थित उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा ने गुरुद्वारा सिंह सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह खिंडा द्वारा पुरानी एवं नई कमेटी को साथ में लेकर सेवा करने का काम पूरी ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा से किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान बलदेव सिंह, पूर्व गुरुद्वारा प्रधान कुलवंत सिंह, हरजीत सिंह, राज कपूर, जसविंदर सिंह बाजवा, जगतार सिंह, नरेंद्र सिंह, जनक सिंह, कुलदीप सिंह गंभीर, अमरजीत सिंह, दिलीप सिंह, करनैल सिंह खिंडा, गोपाल सिंह खिंडा, विजय अरोड़ा, हरीश बत्रा आदि उपस्थित रहे।