Breaking News

हल्द्वानी : सीनियर पीसीएस अधिकारी ऋचा ने स्कूली छात्राओं से असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण” विषय में कार्यशाला में महत्वपूर्ण विषयों पर की बातचीत…

Share

अजय अनेजा, रिपोर्टर, लालकुआं

हल्द्वानी में आज स्कॉलर्स एकेडमिक होम में महिला एवम बाल विकास विभाग नैनीताल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत “बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण” विषय में कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विभाग जैसे पुलिस, शिक्षा एवम परिवीक्षा विभाग से आए हुए अधिकारियों द्वारा बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। अपर निदेशक, प्रशिक्षण श्रीमती ऋचा सिंह ने बालिकाओं से वार्ता करते हुए ऐसे स्थानों के बारे में पूछाजहां पर वह असुरक्षित महसूस करती हैं, साथ ही बताया कि पिछली कार्यशालाओं में चिन्हित स्थानों पर समस्त संबंधित विभागों द्वारा लगातार कार्यवाही भी की जा रहा है और तीन दिन पूर्व ही जिलाधिकारी महोदया द्वारा विभिन्न विभागों के लिए SOP भी जारी कर दी गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने बालिकाओं को बिना डरे असुरक्षित स्थानों को चिन्हित करने के लिए कहा एवम बताया कि हल्द्वानी में इन कार्यशालाओं का असर देखने को मिल रहा है। बालिकाओं द्वारा हल्द्वानी में विभिन्न स्थानों को चिन्हित किया गया जैसे बिरला स्कूल के पास प्रेमपुर लोषज्ञानी चौराहे की दुकानें, ट्रांसपोर्टनगर सेजहां पर वह असुरक्षित महसूस करती हैं, साथ ही बताया कि पिछली कार्यशालाओं में चिन्हित स्थानों पर समस्त संबंधित विभागों द्वारा लगातार कार्यवाही भी की जा रहा है और तीन दिन पूर्व ही जिलाधिकारी महोदया द्वारा विभिन्न विभागों के लिए SOP भी जारी कर दी गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने बालिकाओं को बिना डरे असुरक्षित स्थानों को चिन्हित करने के लिए कहा एवम बताया कि हल्द्वानी में इन कार्यशालाओं का असर देखने को मिल रहा है। बालिकाओं द्वारा हल्द्वानी में विभिन्न स्थानों को चिन्हित किया गया जैसे बिरला स्कूल के पास प्रेमपुर लोषज्ञानी चौराहे की दुकानें, ट्रांसपोर्टनगर सेजहां पर वह असुरक्षित महसूस करती हैं, साथ ही बताया कि पिछली कार्यशालाओं में चिन्हित स्थानों पर समस्त संबंधित विभागों द्वारा लगातार कार्यवाही भी की जा रहा है और तीन दिन पूर्व ही जिलाधिकारी महोदया द्वारा विभिन्न विभागों के लिए SOP भी जारी कर दी गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने बालिकाओं को बिना डरे असुरक्षित स्थानों को चिन्हित करने के लिए कहा एवम बताया कि हल्द्वानी में इन कार्यशालाओं का असर देखने को मिल रहा है। बालिकाओं द्वारा हल्द्वानी में विभिन्न स्थानों को चिन्हित किया गया जैसे बिरला स्कूल के पास प्रेमपुर लोषज्ञानी चौराहे की दुकानें, ट्रांसपोर्टनगर सेउत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी वाली रोड, वासुदेवपुरम आरटीओ रोड, छडयाल सुयाल में रौला कॉलोनी वाली रोड, संगम विहार, पुराना धानमिल, आरटीओ रोड में डम्बल हाउस जिम के पास, गैस गोदाम रोड में जीना भवन, मटर गली, आनंदा अकादमी के पास, समता आश्रम गली, एमबीपीजी कॉलेज के ऑटो स्टैंड से स्टेडियम रोड वाली रोड, फर्नीचर लाइन, आर के टेंट हाउस रोड, अग्रसेन भवन के पास आदि। बालिकाओं द्वारा बताया गया की छडयाल सुयाल में रौला कॉलोनी वाली रोड में शाम के समय लड़के नशे में खड़े होकर अश्लील हरकतें करते हैं और भद्दे कमेंट्स करते हैं, छड़ायल नयाबाद प्राइमरी स्कूल के ग्राउंड में शाम के समय लड़के झुंड में नशा करते हैं और आसपास के छोटे बच्चेजो वहां खेलने आते हैं उनको भी नशा करने के लिए दबाव बनाते हैं, आनंदा अकादमी से गोल मॉल को जाने वाली रोड पर काफी घटनाएं हुई हैं जिसमे लड़के स्कूटी में आकर ट्यूशन जाने वाली लड़कियों का पीछा करते हैं, लड़कियों के बात न करने पर उन्हें धक्का दिया जाता है और नोचा जाता है, जिस से लड़कियां घायल हुई हैं यह बेहद संवेदनशील जगह है जहां पर अप्रिय घटना होने की संभावना है। कुछ चिन्हित स्थानों में ड्रग्स और शराब का कारोबार भी चलता है, सुनसान रास्ते में लड़के पीछा करते हैं, ऑटो वालेजानबूझकर सुनसान रास्ते से ले जाते हैं, अंधेरे का फायदा उठाकर लड़के बाइक से आकर गलत तरीके से छूते हैं और भद्दे कमेंट्स करते हैं। कार्यशाला मे बालिकाओं ने कुछ सुझाव भी पेश किए जैसे कोचिंग इंस्टीट्यूट के निरीक्षण, CCTV, चिन्हित जगह पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग, गलियों में स्ट्रीट लाइट, ऑटो चालक एवम ई–रिक्शा चालक का सत्यापन, ऑटो या रिक्शा स्टैंड पर एवम अन्य चिन्हित स्थानों पर गश्त आदि। इस कार्यशाला में चिन्हित स्थानों एवम कारणों के साथ समिति अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदया को प्रेषित करेगी जिससे संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से तबस्सुम ने हेल्पलाइन नम्बर्स

की जानकारी दी एवम पुलिस विभाग से एस आई ज्योति कोरंगा ने उत्तराखंड हेल्पलाइन ऐप के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग से यशोदा शाहकिया ।इन लगातार हो रहे कार्यक्रमों का उद्देश्य भय मुक्त वातावरण को बनाना है जहां बालिकाएं स्वयं को असुरक्षित ना महसूस करें और विश्वास के साथ कहीं भी आ जा सके, उन्हें आने-जाने में भय ना लगे और जिस भी क्षेत्र में छेड़छाड़ या बच्चियों को असुरक्षा महसूस हुई है उनमें जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्या एवम शिक्षिकायें,सुपरवाईजर सुशीला ग्वाल उपस्थित रहे।


Share