Breaking News

Haldwani” जानिए कैसे महिला की एक शिकायत पर जब एक्शन में आए कुमाऊं कमिश्नर तो दौड़ पड़े नगर निगम के कर्मचारी…

Share

“अपने सख्त कार्रवाई और एक्शन को लेकर चर्चा में रहने वाले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का एक एक्शन से एक महिला को न्याय दिलवाया चलिए बताते हैं कैसे??”

ख़बर पड़ताल:- उत्तराखंड के कुमाऊं मण्डल के कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आदेश पर फुटहिल कॉलोनी कामलुवागांजा पहुंची नगर निगम और राजस्व की टीम ने लोगों की रजिस्ट्री चेक की। बृहस्पतिवार से वहां सड़क पर किए गए अतिक्रमण पर निशान लगाए जाएंगे।

फुटहिल कॉलोनी में नगर निगम सड़क और नाली बना रहा था। नाली बनाने के दौरान वहां विवाद हो गया। मामले में एक महिला कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार में पहुंच गई। उसने आरोप लगाया कि उनकी कॉलोनी की सड़क 30 फिट की है। लोगों ने सड़क पर कब्जा किया हुआ है। नगर निगम कब्जा ना हटाकर नाली आड़ी-तिरछी बना रहा है। इस पर कमिश्नर दीपक रावत ने नगर निगम और राजस्व विभाग को नपाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अतिक्रमण को तोड़ने के निर्देश दिए। बुधवार को सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, पटवारी के नेतृत्व में टीम फुटहिल कॉलोनी पहुंची। पटवारी ने वहां सभी की रजिस्ट्री चेक की। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने कहा कि बृहस्पतिवार से नपाई कर अतिक्रमण को चिन्हित किया जाएगा। इस दौरान एई नवल नौटियाल आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share