Breaking News

विधानसभा चुनाव में पद के लालच से छोड़ी थी बीजेपी, अब कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाकर दे दिया इस्तीफा; कांग्रेस के इन दो बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- कांग्रेस नेताओं का पार्टी से इस्तीफे की भगदड़ मची हुई है, एक के बाद एक बड़े नेता पार्टी को धोखा देकर पार्टी से अलग हो रहे हैं, कोई बीजेपी में शामिल हो रहा है तो कोई निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है, अब उधमसिंहनगर जिले के विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहे सुरेश गंगवार और उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने कांग्रेस को उस मोड़ पर छोड़ दिया जब उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव नजदीक ही हैं, बता दें की उन्होंने पार्टी पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया है..

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

ये दो नेता वहीं है जो कभी बीजेपी में शामिल थे लेकिन पद के लालच में आकर इन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए थे, ये सोचकर कि कांग्रेस द्वारा इन्हे सितारगंज विद्यानसभा में विधायक प्रत्याशी बनाया जाएगा पर कांग्रेस पार्टी ने इनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए टिकट किसी और को ही दे दिया था, अब इन्ही नेताओं ने कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया। साफ तौर पार्टी द्वारा कोई बड़ी जिम्मेदारी और पद न मिलने से शायद ये लंबे समय से नाराज थे और अब इनको पार्टी छोड़ने का बहाना मिल गया।

बता दें कि रेनू गंगवार जिला पंचायत अध्यक्ष है तो वहीं उनके पति ओबीसी विंग के राष्ट्रीय सह समन्वयक सुरेश गंगवार हैं।

कांग्रेस पर लगाया उपेक्षा का आरोप..

रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार ने कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार उनकी उपेक्षा कर रही है। नैनीताल सीट से पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी के उनके क्षेत्र में रोड शो करने के बावजूद उनको ना सूचना दी गई और ना ही बुलाया गया।

चार बार जिला पंचायत की कुर्सी पर रहा है कब्जा..

वहीं रेनू गंगवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रत्याशी के नामांकन में भी उनको नहीं बुलाया गया। बता दें गंगवार परिवार का चार बार से जिला पंचायत की कुर्सी पर कब्जा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रेनू और सुरेश गंगवार भाजपा से कांग्रेस में आए थे। दोनों नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष करन माहरा को इस्तीफा भेज दिया गया है। दोनों का इस्तीफा देना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।


Share