रिपोर्टर – अंकिता मेहरा
हल्द्वानी। रानीबाग क्षेत्र के मोरा दोगड़ा गांव में दहशत फैलाने वाला गुलदार आखिरकार वन विभाग की टीम के जाल में फंस गया। यह वही गुलदार माना जा रहा है जो कुछ दिन पहले एक महिला को घर के अंदर से उठा ले गया था। लगातार निगरानी और पिंजरा लगाकर की गई कार्रवाई के बाद देर रात गुलदार को पकड़ लिया गया।

पकड़े गए गुलदार को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां वन्यजीव विशेषज्ञ उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। रेंजर मुकुल चंद्र शर्मा के अनुसार, मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट किया जाएगा कि यही गुलदार महिला पर हमले के लिए जिम्मेदार था या नहीं। गुलदार नर है और उम्र दराज प्रतीत हो रहा है।
गुलदार की गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। बावजूद इसके ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गुलदारों की बढ़ती संख्या पर स्थायी समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों से बचाव के लिए दीर्घकालीन योजना बनाई जाए। विदित हो कि उत्तराखंड के कई इलाकों में गुलदार की बढ़ती मौजूदगी इंसानी बस्तियों में खतरे की घंटी बन चुकी है।