Breaking News

*”रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी”, काठगोदाम-अमृतसर के बीच रेल सेवा को मिली मंजूरी, PM मोदी और रेल मंत्री का सीएम धामी ने जताया आभार…*

Share

ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, बता दें की रेल मंत्रालय ने हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन तक ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है, वहीं मंजूरी मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है. सीएम धामी ने कहा कि ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. साथ ही लोगों को आवाजाही करने में काफी सहूलियत मिलेगी और पर्यटन को भी पंख लगेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को 2 दिसम्बर 2023 को पत्र भेजकर काठगोदाम एवं अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा संचालित करने का अनुरोध किया था. रेल मंत्रालय ने मुख्यमंत्री धामी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए काठगोदाम-अमृतसर के बीच ट्रेन संचालन को मंजूरी दे दी है. गौर हो कि रेल मंत्रालय ने सीएम धामी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है कि उनके अनुरोध पर गौर करते हुए नई ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी गई है।

आपको बता दें की पूर्व में सीएम धामी ने टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को नेरोगेज के स्थान पर ब्रोडगेज बनाये जाने, हरिद्वार- देहरादून रेल लाइन को डबल लेन बनाने, हर्रावाला रेलवे स्टेशन के आधुनिकीरण को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भेंट कर चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री धामी ऋषिकेश -उत्तरकाशी रेल लाइन तथा किच्छा- खटीमा रेल लाइन के निर्माण हेतु भी अपनी बात रेल मंत्री के समक्ष रख चुके हैं।


Share