Breaking News

एनकाउंटर” रुद्रपुर में छात्र संघ नामांकन गोलीकांड की एफआईआर में दर्ज आरोपी गगन रतनपुरिया पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार।

Share

एनकाउंटर” रुद्रपुर में छात्र संघ नामांकन गोलीकांड की घटना की एफआईआर में दर्ज आरोपी गगन रतनपुरिया पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार।

रुद्रपुर। छात्र संघ चुनाव नामांकन के दौरान हुए गोलीकांड में फरार चल रहे आरोपी गगन रतनपुरिया को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और गगन के बीच हुई मुठभेड़ में गगन को गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक गगन रतनपुरिया लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। शनिवार देर रात पुलिस को उसके क्षेत्र में होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने घेराबंदी की, इसी दौरान गगन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गगन के साथ ही नामांकन गोलीकांड में शामिल कई अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों और छात्रों में राहत की भावना है।

Rajeev Chawla


Share