
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– जिले में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं एक और बड़ा हिसा हुआ जहां तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया जिसमें चार की मौत हो गई और दो गंभीर हो गए।
देहरादून में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार वाहन ने पैदल चल रहे छह लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना राजपुर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास हुई। हादसे की सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार मजदूर सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े दो अन्य लोग भी वाहन की चपेट में आ गए।
ड्राइवर वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन व उसके चालक की तलाश की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना