रिपोर्टर – अंकिता मेहरा
हल्द्वानी — मानसून की दस्तक के साथ ही मंगलवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। बारिश के चलते रामपुर रोड से मंडी बाईपास को जोड़ने वाली लिंक रोड पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। फायर ब्रिगेड कार्यालय के पीछे बहने वाली नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई और पानी के तेज बहाव में बहने लगी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे। इस हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।