Breaking News

पीआरडी जवान से प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, पूर्व छात्र नेता पर लगा आरोप; मुकदमा दर्ज।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिले में लाखों की धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां पूर्व छात्र नेता समेत 2 के खिलाफ पुलिस के मुकदमा दर्ज कर लिया है, बता दें की नैनीताल जिले में जमीनी धोखाधड़ी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामला पिथौरागढ़ के चंडाक निवासी पीआरडी जवान देवेंद्र सिंह से जुड़ा है, जिन्होंने उधम सिंह नगर के पूर्व छात्र नेता उपेंद्र देऊपा और उनके साथी पवन सिंह पर 11 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।

क्या है मामला?

देवेंद्र सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि दो साल पहले वह उपेंद्र देऊपा और पवन सिंह के संपर्क में आए थे। दोनों ने हल्द्वानी के भगवानपुर, जयसिंह इलाके में जमीन दिखाकर 16.60 लाख रुपये में सौदा तय कराया। देवेंद्र ने किश्तों में 11 लाख रुपये का भुगतान किया।

पहली किश्त: पांच लाख रुपये का चेक उपेंद्र देऊपा को दिया।

 

दूसरी किश्त: पांच लाख रुपये पत्नी के खाते से ट्रांसफर किए।

 

तीसरी किश्त: एक लाख रुपये नकद दिए।

शिकायतकर्ता का कहना है कि जब रजिस्ट्री की बात आई तो दोनों आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस की कार्रवाई

पीआरडी जवान की शिकायत पर मुखानी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि उपेंद्र देऊपा ऊंची पहुंच वाला पूर्व छात्र नेता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है, और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर से जमीनी धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। पुलिस से उम्मीद की जा रही है कि पीड़ित को जल्द न्याय मिलेगा।

 


Share