ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने आज रुद्रपुर पुलिस लाइन हैलीपैड स्थल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, एमआरआई तथा अन्य विभिन्न जांचों की दरों में की गई भारी वृद्धि पर आपत्ति जताई गई।
हरीश पनेरु ने बताया कि ये नई दरें प्राइवेट अस्पतालों से भी अधिक हैं, जिससे प्रदेश के गरीब, पिछड़े एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों पर सीधा असर पड़ रहा है। खासतौर पर कुमाऊं क्षेत्र के हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को पहले महंगी दरों पर जांचें करवाने को कहा जा रहा है, जिससे गरीब मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इन बढ़ी हुई दरों को तुरंत वापस लिया जाए। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर जल्द विचार किया जाएगा और बढ़ी हुई दरें वापस ली जाएंगी।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी पी.सी. शर्मा एवं एस.के. नैय्यर भी उपस्थित रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही बढ़ी हुई दरें वापस नहीं ली गईं तो सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के बाहर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।