Breaking News

खाद्यान माफिया त्यागी के चहिते पूर्ति निरीक्षक चढ़े पहाड़, सिस्टम चलाने वालों पर हुई सिस्टम की कार्यवाही, त्यागी की मिल भी सुर्खियों में; पढ़े पूरी ख़बर

Share

Rajeev Chawla/ Editor

 

 

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जनपद में लंबे समय से पैठ जमाये कई पूर्ति निरीक्षक अब पहाड़ चढ़ गए हैं। जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें ऊधमसिंह नगर जिले में खाद्यान विभाग का सिंडिकेट चला रहे एक माफिया पर विभाग सख्त होता दिख रहा है। हालांकि हाल ही में त्यागी ने एक मिल भी लगाई है। पूर्व में इस माफिया द्वारा संचालित सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकानों पर अनियमितता के चलते कार्यवाही हो चुकी है, जिसमें कई दुकानें भी विभाग द्वारा बंद कर दी गई थी। जिसके बाद अब उक्त माफ़िया के चहिते पूर्ति निरीक्षकों को भी पहाड़ भेज दिया गया है। जिससे उक्त माफिया त्यागी का साम्राज्य खत्म होता नजर आ रहा है। सूत्रों की मानें तो उक्त माफिया के साथ जिले में मिट्टी तेल, चीनी, दाल, आनाज समेत अन्य खाद्य घोटालों में सिस्टम की भी मिलीभगत रही है। जिसमें उक्त माफिया त्यागी अपने निजी कार्यालय में विभाग के लोगो की भी परेड करता था। जिसपर पर सिस्टम ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पूर्व में दुकानों पर छापेमारी व अब खास पूर्ति निरीक्षकों के तबादलों से विभाग में चर्चा का माहौल है। जिसपर सभी अधिकारी चुप्पी साधे हुए है।

 

बीते दिनों की बात करें तो त्यागी की मिल में बिजली भी चोरी की चल रही थी। पूर्व में जिले में तैनात रहे विभागीय अधिकारी के ट्रांसफर होने पर सोने का मुकुट भी पहनाने और चार पहिया वाहन भी गिफ्ट करने की चर्चाओ ने भी जोर पकड़ा था।


Share