Breaking News

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ी श्रद्धालुओं का सैलाब, बाबा नीब करौरी के दर्शन करने पहुंचे भक्त….

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- कैंची धाम से जुड़ी मान्यता है कि नीब करौली बाबा हनुमान जी के बड़े भक्त थे। जिस कारण कई लोग उन्हें हनुमान का अवतार भी मानते हैं। यही कारण है कि श्रद्धालु कैंची धाम में बेहद श्रद्धाभाव से हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं। कहा जाता है कि बाबा नीब करौली अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं..

हनुमान जन्मोत्सव पर नैनीताल जिले में स्थित बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. धाम में इतनी भीड़ है कि तिल रखने की भी जगह नहीं है. दूसरे देशों से भी बाबा नीब करौरी के भक्त उनके दर्शन करने के लिए कैंची धाम पहुंचे हैं..

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम मंदिर में वैसे तो हर रोज श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. लेकिन हनुमान जन्मोत्सव और 15 जून को बाबा नीम करौली महाराज की जयंती के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा नीब करौरी महाराज को याद करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, बाबा के भक्त बाबा नीब करौरी को भगवान हनुमान जी का अवतार मानते हैं. आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम आश्रम में दर्शन करने पहुंचे हैं. खास बात यह है कि मंगलवार के दिन को भगवान हनुमान जी का दिन माना जाता है. इस बार हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार के दिन पड़ने से अधिक संख्या में श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज का दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. माना जाता है कि कैंची धाम आश्रम में बाबा नीब करौरी महाराज भगवान हनुमान के अवतार के रूप में विराजमान हैं. बाबा अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं. बाबा नीब करौरी के भारत के अलावा विदेशों में भी भक्त हैं. यही वजह है कि देश-विदेश की प्रसिद्ध और नामचीन हस्तियां भी बाबा के मंदिर के चौखट पर माथा टेकने आती हैं।

नैनीताल जिले के भवाली में कैंची धाम मंदिर पूरे विश्व में विख्यात है. महान संतों में विख्यात बाबा नीम करौरी के इस मंदिर को तपोस्थली माना जाता है. आश्रम बाबा नीब करौरी का समाधि स्थल भी है. माना जाता है कि कैंची धाम बाबा नीब करौरी के चमत्कार और रहस्यों से भरा है. कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के साथ ही भगवान हनुमान की मूर्ति भी स्थापित है. नीब करौरी बाबा खुद भगवान हनुमान के भक्त थे. बाबा के दरबार में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share