रुद्रपुर।
उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश का असर अब नदियों और डैम के जलस्तर पर साफ दिखाई दे रहा है। मैदानी क्षेत्रों से बहने वाली नदियों और बांधों में पानी का स्तर लगातार बढ़ने के चलते गूलरभोज डैम से 2 हज़ार क्यूसेक पानी और नानक सागर डैम से साढ़े 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
अचानक पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में पानी भरने लगा है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे नदी किनारे या पानी से भरे क्षेत्रों में न जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके।
बरसात का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो हालात और बिगड़ सकते हैं तथा जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो सकता है। कई जगहों पर सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी भरने से किसानों को भी नुकसान का खतरा है।
इस बीच, रुद्रपुर की कल्याणी नदी भी उफान पर है। नदी का बढ़ता जलस्तर आसपास के इलाकों के लिए खतरे की घंटी बन गया है। प्रशासन लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।