ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- SDM की गाड़ी पर बर्थडे का जश्न मनाना युवकों को भारी पड़ गया बता दें कि मामले में दोषियों के खिलाफ़ कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई है, युवकों ने SDM लिखी चार पहिया गाड़ी के बोनट पर काटा गया था केक, हमीरपुर जिले के मौदहा एसडीएम की गाड़ी का वीडियो हुआ था वायरल।
बता दें कि लाल-नीली बत्ती जलती कार की बोनट पर युवकों ने न सिर्फ केक काट कर बर्थडे मनाया बल्कि हूटर बजाकर युवकों ने धमाल किया था। इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ, जिसे लेकर प्रशासन में हड़कपं मच गया था, हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील क्षेत्र में आरके गुप्ता एसडीएम के पद पर तैनात है। इससे पहले ये सरीला में एसडीएम थे। हाल में ही इनका तबादला मौदहा किया गया था। वहीं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कर ली है।