Breaking News

बेखौफ बदमाशों का आतंक : दिन दिहाड़े व्यापारी से की लूट फिर धमकी देकर हुए फरार

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर के भूतबंगला के एक व्यापारी से दिन दहाड़े हुई ग्यारह हजार पांच सौ की लूट हुई है, बता दें की आज काशीपुर रोड पर लंम्बाखेडा के पास पैट्रोल पम्प पर व्यापारी अनीश मियां अपने वाहन मे तेल डलवाने के लिए रुके तभी वहां एक कार से दो युवक आए और व्यापारी के साथ मारपीट करने लगे जब व्यापारी ने इनका विरोध किया तो मारपीट कर रहे युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुला कर व्यापारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी साथ ही व्यापारी की जेब मे रखे ग्यारह हजार पांच सौ रुपए निकाल लिए साथ ही और जाते जाते दुबारा मिला तो मुझसे बुरा कोई नही होगा कहते हुए फरार हो गए।

पुलिस मामले की जांच और तफ्तीश में जुट गई है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Khabar Padtal Bureau


Share