ऊधमसिंह नगर में पंचायत चुनाव पर संग्राम: बेड़ियों में जकड़े किसान नेता और पूर्व विधायक ने किया डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
रिपोर्ट: राजीव चावला
ख़बर पड़ताल :- ऊधमसिंह नगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज एक अनोखा और तीखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। धांधली के आरोपों और पांच बीडीसी सदस्यों को प्रमाण पत्र न दिए जाने के विरोध में किसान संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह विर्क और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बुधवार को लोहे की बेड़ियां पहनकर डीएम कार्यालय के बाहर पहुंच गए।
दोनों नेताओं के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर “लोकतंत्र की हत्या बंद करो” और “मताधिकार छीना तो सड़कों पर उतरेंगे” जैसे नारे लिखे थे। प्रदर्शन के दौरान दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में प्रशासन पूरी तरह सत्तारूढ़ दल के इशारे पर काम कर रहा है और विपक्षी समर्थित उम्मीदवारों को हराने के लिए सुनियोजित साजिश की जा रही है।
किसान नेता तेजेन्द्र सिंह विर्क ने कहा,
> “ऊधमसिंह नगर में भाजपा नेताओं के इशारे पर प्रशासन काम कर रहा है। ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले पांच बीडीसी सदस्यों को मतदान के अधिकार से वंचित करना लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या है। अगर हमें समय रहते न्याय नहीं मिला, तो हम हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।”
वहीं, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इसे जनता के मताधिकार पर सीधा हमला बताते हुए कहा,
> “यह लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है, जिसे हम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर प्रशासन अपनी जिद पर अड़ा रहा तो आंदोलन की तीव्रता और बढ़ाई जाएगी।”
प्रदर्शन के दौरान मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन डीएम कार्यालय के बाहर माहौल गर्मा गया और देखने वालों की भीड़ जुट गई।
फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन बेड़ियों में जकड़े इस विरोध प्रदर्शन ने जिले की सियासत में हलचल मचा दी है और आने वाले पंचायत चुनाव के पहले ही माहौल को गरमा दिया है