Breaking News

बैंकॉक से भारत लौटे यात्री के पास से फर्जी पासपोर्ट बरामद, इमिग्रेशन जांच में हुआ खुलासा

Share

बैंकॉक से भारत लौटे यात्री के पास से फर्जी पासपोर्ट बरामद, इमिग्रेशन जांच में हुआ खुलासा

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एयरपोर्ट पर बुधवार रात इमिग्रेशन जांच के दौरान बैंकॉक से लौटे एक यात्री को फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया। यह मामला तब सामने आया जब एयर एशिया की फ्लाइट एफडी-146 बैंकॉक से लखनऊ पहुंची और यात्री इमिग्रेशन काउंटर से गुजर रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ एयरपोर्ट पर जांच के दौरान इमिग्रेशन अधिकारियों को यात्री का पासपोर्ट संदिग्ध लगा। दस्तावेजों की बारीकी से जांच करने पर पता चला कि पासपोर्ट में जन्मतिथि में हेरफेर कर दूसरा पासपोर्ट बनवाया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विनोद कुमार यादव बताया, जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के इकौना थाना क्षेत्र के भगवान माझा गांव का रहने वाला है। अधिकारियों के अनुसार, यात्री ने स्वीकार किया कि उसने जानबूझकर अपनी जन्मतिथि बदलकर नया पासपोर्ट बनवाया था, ताकि विदेश यात्रा में आसानी हो सके।

फर्जी दस्तावेज की पुष्टि होते ही इमिग्रेशन विभाग ने यात्री को हिरासत में लेकर संबंधित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की सूचना पासपोर्ट प्राधिकरण और स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है।

अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की धोखाधड़ी न केवल कानून का गंभीर उल्लंघन है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाती है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी ने यह पासपोर्ट कैसे और किन लोगों की मदद से बनवाया।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, फर्जी पासपोर्ट मामलों में इमिग्रेशन विभाग की सतर्कता और तकनीकी जांच प्रणाली के चलते पिछले कुछ महीनों में कई यात्री पकड़े जा चुके हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर से फर्जी दस्तावेज के इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई का संदेश दिया गया है।

Rajeev Chawla


Share