Breaking News

फर्जी सीओ गिरफ्तार पिता की वर्दी पहनकर बना सीओ, प्रेमिका से मिलने पहुँचा

Share

फर्जी सीओ गिरफ्तार
पिता की वर्दी पहनकर बना सीओ, प्रेमिका से मिलने पहुँचा

ख़बर पड़ताल। शहर कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी सीओ को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

दरअसल, शहर कोतवाली पुलिस ने सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले प्रभात पांडे को गिरफ्तार किया है, जो अपने पिता की पुलिस वर्दी पहनकर खुद को सीओ बताकर मऊ पहुंचा था। आरोपी अपनी प्रेमिका से मिलने के इरादे से मऊ आया था और लोगों पर रौब गांठते हुए उसके घर का पता पूछ रहा था।

इसी दौरान स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें पूरा मामला सामने आ गया।

पुलिस जांच में पता चला कि प्रभात पांडे के पिता वर्ष 2025 में यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। आरोपी उन्हीं की वर्दी पहनकर खुद को सीओ बताता था। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है और इससे पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है।

फिलहाल आरोपी वाराणसी में अपने पिता के साथ रह रहा था। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Rajeev Chawla


Share