Breaking News

आबकारी विभाग का अवैध शराब पर शिकंजा” लगातार जारी विभागीय एक्शन।

Share

रुद्रपुर में आबकारी विभाग का अवैध शराब पर शिकंजा” लगातार जारी विभागीय एक्शन।

ख़बर पड़ताल। रुद्रपुर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम ने रायपुर, अमरपुर और बिंदुखेड़ा गांवों में छापेमारी कर चार अवैध भट्टियों को नष्ट किया और 280 लीटर कच्ची शराब जब्त की। रम्पुरा में 9.8 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया गया।

वही जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान का कहना है कि लगातार उनका यह अभियान जारी रहेगा वही जिस इलाके में भी अवैध शराब का कारोबार होता पाया जाएगा। उस विभागीय अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान कार्यवाही करने वाली टीम में निरीक्षक दिवाकर चौधरी, पंकज भट्ट, उप-निरीक्षक विजेंद्र जीना और अन्य अधिकारी शामिल थे। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान जारी रखने का संकल्प लिया है।


Share