Breaking News

*आबकारी विभाग का शराब माफिया के खिलाफ अभियान जारी*

Share

खटीमा:- त्योहारों के सीजन को देखते हुए आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। जिसके तहत खटीमा के आल्हावर्दी क्षेत्र के जंगलों में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए अवैध रूप से चलाई जा रही शराब की तीन भट्ठियों को तोड़ने के साथ ही लगभग 3400 लीटर से ज्यादा लहन नष्ट कर दिया। इस दौरान 50 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब भी बरामद की गई। कार्यवाही के दौरान विभागीय कर्मचारियों ने शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को भी जप्त करके नष्ट कर दिया। क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की आबकारी टीम के द्वारा अवैध शराब माफिया के खिलाफ क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान जारी रहेगा। छापेमारी करने वाली आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक जगदीश कुमार, महेश सिंह राणा, सिपाही नितेश भारद्वाज, पंकज जोशी, दीपक चंद्र आदि शामिल रहे।


Share