रुद्रपुर, उधमसिंह नगर – आबकारी विभाग ने जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी उधमसिंह नगर के निर्देशों के तहत आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 01 रुद्रपुर की टीम ने ग्राम रामपुरा में नाले के पास चल रहे अवैध शराब निर्माण अड्डों पर छापा मारा।
इस दौरान टीम ने मौके पर चल रही 02 अवैध भट्टियों को नष्ट कर दिया और 180 लीटर अवैध खाम शराब बरामद की। साथ ही, लगभग 6000 किलोग्राम लहन को भी मौके पर नष्ट किया गया। इस अभियान के तहत 02 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आबकारी विभाग की यह कार्रवाई अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अवैध अड्डों का समूल नाश किया जाएगा ताकि अवैध शराब के व्यापार पर रोक लगाई जा सके।
आगे की जांच जारी