Breaking News

*”एक लापरवाही से 3 लोगों की जान पर बन आई” गैस सिलेंडर का लीकेज ठीक करते समय लग गई आग, 3 लोग बुरी तरह झुलसे।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक लापरवाही और तीन लोगों की जान पर बन आई, बता दें की एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज हो गया. पहले पत्नी ने उसे ठीक करने का प्रयास किया. जब वो सफल नहीं हुई तो उसने पति को बुलाया. पति ने भी काफी कोशिश की, लेकिन वो भी गैस सिलेंडर का लीकेज रोकने में सफल नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने गांव में रहने वाले गैस एजेंसी के कर्मचारी को बुलाया. कर्मचारी ने इस दौरान तीली जलाकर लीकेज चेक करने की कोशिश की. तभी गैस सिलेंडर ने भयानक आग पकड़ ली….

आज बुधवार की सुबह रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोई पड़ाव में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. गैस सिलेंडर में लगी आग से घर की रसोई में मौजूद पति-पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों लोगों को उपचार के लिए तुरंत परिजनों द्वारा रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने तीनों को प्राथमिक उपचार दिया. हालत गंभीर होने के कारण तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया, रामनगर के छोई पड़ाव गांव में रहने वाले गोधन ने बताया कि पड़ाव की पूजा आर्या रसोई में काम कर रही थी. इसी बीच गैस सिलेंडर लीकेज होने पर उन्होंने अपने पति विनोद आर्या को बुलाया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने गैस सिलेंडर से हो रहे लीकेज को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।

इसी बीच विनोद आर्या ने अपने गांव में रहने वाले जीवन बोरा को बुलाया जो कि इंडियन गैस एजेंसी कोटाबाग में कार्यरत है. जीवन बोरा द्वारा गैस सिलेंडर लीकेज को ठीक करने के बाद जैसे ही माचिस की तीली जलाकर सिलेंडर चेक किया गया, तभी सिलेंडर से तेज आग की लपटें निकल गईं. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए, रामनगर सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीयूष ने बताया कि तीनों को अस्पताल लाया गया था. हमने प्राथमिक उपचार दिया. हालत गंभीर होने के बाद प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Khabar Padtal Bureau


Share