Breaking News

भारत में लॉन्च हुई डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल KLX230, जानिए कीमत और फीचर्स।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– मशहूर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी कावासाकी इंडिया ने अपनी नई डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल Kawasaki KLX230 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक ₹3.30 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी और इसे भारत की सबसे महंगी रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल माना जा रहा है।

इंजन और परफॉर्मेंस:

  • इस मोटरसाइकिल में 233cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 18bhp की पावर और 18.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

 

डिजाइन और सस्पेंशन:

 

  • बाइक में 37mm का टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर एब्जॉर्बर दिया गया है।
  • इसका वजन सिर्फ 139 किलोग्राम है, जो इसे हल्का और स्पोर्टी बनाता है।
  • लंबी सीट की ऊंचाई 880 मिमी है, लेकिन छोटे राइडर्स के लिए निचली सीट का विकल्प भी दिया गया है।

फीचर्स:

  • इसमें मोनोटोन LCD डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी बेसिक सुविधाएं दी गई हैं।
  • सेफ्टी के लिए यह बाइक डुअल चैनल ABS के साथ आती है।
  • इसका फ्यूल टैंक सिर्फ 7.6 लीटर का है।

मुकाबला:

Kawasaki KLX230 का सीधा मुकाबला Hero Xpulse 200 4V और Xpulse 200 4V Pro से होगा। हालांकि, इनकी कीमत क्रमशः ₹1.51 लाख और ₹1.64 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो Kawasaki KLX230 से काफी कम है।

Kawasaki KLX230 खासतौर से उन एडवेंचर और ऑफ-रोडिंग शौकीनों के लिए है, जो एक प्रीमियम और हाई-क्लास मोटरसाइकिल की तलाश में हैं। हालांकि, इसकी कीमत इसे बाजार में चुनौतियों का सामना करा सकती है।

 


Share