रुद्रपुर/किच्छा। जिले के जिलाधिकारी उदयराज सिंह के सेवानिवृत्त होने से पूर्व विधायक तिलक राज बेहड़ ने बीते लंबे समय से चल रहे खाद्यान्न घोटाले के पर्दाफाश की मांग की है। विधायक बेहड़ ने कहा कि यदि डीएम साहब जाते जाते इस घोटाले से पर्दाफाश कर देते हैं तो जिले की जनता उन्हें सदैव याद रखेगी व फूल मालाओं से उनका स्वागत करेगी।
बता दें जिले में खाद्यान घोटाला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें जिले के कुछ सिंडिकेट व अधिकारियों की गठजोड़ भी सामने आ रही है। जिससे जिलेभर के लोगों समेत जनप्रतिनिधियों में भी रोष व्याप्त है। पूर्व में रुद्रपुर के एक त्यागी गैंग ने खाद्यान घोटाले में पैर पसारे हुए थे, जिसके बाद आप त्यागी गैंग के साथ खुराना गैंग भी अधिकारियों के साथ मिलकर हेराफेरी में लगा हुआ है। जो सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकानों में जनता के लिए परोसे जाने वाले राशन को अधिकारियों की मिलीभगत से मिल में सप्लाई कर गरीबों का हक मार रहे है। उक्त एक मिल में तो एक अधिकारी की पार्टनरशिप भी बताई जा रही है। पूरे मामले में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ भी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि यह गैंग व अधिकारी किसी के भय में नहीं हैं। इनको न प्रशासन, विधायक का भय व मीडिया एवं जनता से कोई सरोकार नहीं है। श्री बेहड़ ने जिलाधिकारी से कहा है कि सेवानिवृत्त होने से पूर्व जनहित में वह इस पूरे मामले से पर्दाफाश करके जाए। जिससे उन्हें सदैव याद किया जा सके और जब भी वे आएं तो फूल मालाओं से उनका स्वागत हो।
वहीं जनहित से जुड़े मुद्दे को देखते हुए ख़बर पड़ताल द्वारा एक मिल मालिक के रिश्तेदार खुराना से फोन पर बात कुछ जानकारी जुटानी चाहीं, जिससे साफ हो सके कि मिल में किसी अधिकारी की साझेदारी है या नहीं।
जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा साझेदारी की बात को सिरे से नकार दिया गया लेकिन उक्त अधिकारी के करीबी व बेहद खास माना जाने वाला यह खुराना बहुत पुराने समय से सरकारी दुकानों के खाद्यान्न को मिल में खपाने का काम कर रहा है।
उक्त खुराना के पिता के नाम एक सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता का लाइसेंस भी है, जिसमें करीब 3 दुकानें सम्बद्ध की गई है। और हो भी क्यों न; क्योंकि खुराना अफसर का खास जो ठहरा।
अब पूरे मामले को विधायक बेहड़ ने आड़े हाथ लेते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है व मामले को विधानसभा में उठाने को भी कहा है।