Breaking News

16 प्रहर व्यापी महानम संकीर्तन से भक्तिमय हुआ दिनेशपुर

Share

आपको बता दें दिनेशपुर के वार्ड नंबर 7 में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 16 प्रहर व्यापी अखंड महानम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। इस दौरान आयोजक कमेटी द्वारा अनेक स्थानों उड़ीसा ,पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश आदि से बुलाए गए कीर्तन मंडली द्वारा सु मधुर कंठ से क्षेत्र वासियों को महानम सुनाया जा रहा है। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रवि सरकार ने कहा धार्मिक आयोजनों से वातावरण शुद्ध और ऊर्जावान होता है तथा धार्मिक आयोजनों से हमें बुराई का त्याग और अच्छाई की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है।

रिपोर्ट: अर्जुन कुमार 

Rajeev Chawla


Share