Breaking News

*उत्तराखंड कांवड़ मेले में पार्किंग के लिए दर- दर नहीं भटकेंगे श्रद्धालु, अब मिलेगी क्यूआर कोड से पार्किंग की सारी जानकारी; पढ़ें पूरी ख़बर।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के हरिद्वार में 22 जुलाई से होने जा रहे कावड़ मेले की सारी तैयारियां हो गई वहीं अब भक्तों को पार्किंग के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी बता दें की जिले के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने आज बैरागी पार्किंग और कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया. इस बार हरिद्वार पुलिस द्वारा कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों की पार्किंग के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है. जिससे आने वाले कांवड़ियों को नजदीकी पार्किंग की जानकारी मिलेगी…

22 जुलाई से शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले की तैयारियों और पार्किंग हेतु उपयोग में आने वाले बैरागी कैंप का जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने निराक्षण किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कांवड़ मेले को लेकर लाइट, शिविर और पेयजल के शेष रह गए कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि कांवड़ मेले की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में आज एक बार फिर कांवड़ मेले की तैयारी को लेकर बैरागी कैंप और कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण किया गया. बैरागी कैंप की सफाई, प्रकाश और पार्किंग व्यवस्था को देखा गया. उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान बनाए जाने वाले टॉयलेट की सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत हुई, ताकि शौचालय की लगातार सफाई होती रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोभाल ने कहा कि कांवड़ मेला 2024 में सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को 14 सुपर जोन के साथ-साथ 33 जोन और 161 सेक्टर में बांटा गया है. जिसमें लगभग 5500 पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगेंगे. उन्होंने बताया कि आज निरीक्षण के दौरान सभी जोनल मजिस्ट्रेट को उनके स्थान पर जाकर विस्तार से जानकारी दी जा रही है. साथ ही कहां-कहां पुलिस बल तैनात रहेगा, इसकी भी जानकारी उनको दी जा रही है।

प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि इस बार कांवड़ मेले के दौरान आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष तौर पर क्यूआर कोड जारी किए गए हैं, जो जगह-जगह लगे बैनरों ओर पैंपलेट पर प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं को उनके नजदीक की पार्किंग की जानकारी मिलेगी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share