ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले में अपराधियों के हौसले दिन वा दिन बुलंद होते जा रहे वहीं पुलिस की नाकामी भी सामने आ रही है, दिन दहाड़े लोगों पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं, बता दें की एक और मामला सामने आया है जहां राहा चलते युवक पर उसी के गांव के युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए, वहीं हैरानी की बात ये है की पुलिस ने मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
बता दें की विवाद के चलते कुछ युवकों पर गांव के युवक को रास्ते में रोकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बागबाड़ा निवासी तस्लीम पुत्र सलीम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 6 जून शाम करीब सात बजे वह अपने घर जा रहे थे। इस दौरान उसे अकेले देख उसके गांव के अमित पत्र नकुल, गौरव मोहन, अलोक पुत्र लखन दास और घुनु पुत्र प्यारे ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोप था कि इसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दिया और उसका मोबाइल जमीन में फेंक कर तोड़ दिया। आरोप था कि इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।