Breaking News

अल्मोड़ा अपडेट : ऊधमसिंह नगर से ट्रांसफर हुए हेड कांस्टेबल का मिला शव; फैली सनसनी

Share

अल्मोड़ा। शहर के थपलिया लिंक रोड क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क से करीब 100 मीटर नीचे एक मकान के पीछे गली में एक शव पड़ा मिला। बच्चों के खेलते समय शव दिखने पर इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चों ने यह जानकारी स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

लोगों ने जब शव में कोई हलचल नहीं देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान पुलिस लाइन अल्मोड़ा में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल रावत के रूप में की। अनिल रावत, ग्राम मेहनार बुंगा, बागेश्वर के रहने वाले थे और हाल ही में 23 अप्रैल को उधमसिंह नगर से ट्रांसफर होकर अल्मोड़ा आए थे।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

पुलिस उपाधीक्षक गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि यह मौत हादसा है या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है।

Rajeev Chawla


Share