Breaking News

*शहर के लीची के बाग में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर में अपराध का ग्राफ निरन्तर बढ़ता जा रहा है, एक के बाद एक मामले देखने को मिल रहे हैं एक और जहां कल बाजपुर में एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी तो वहीं काशीपुर में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, हालाकि मौत कैसे हुई है इसका पता तो पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा।

काशीपुर के एक युवक का शव लीची के बाग में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुंडेश्वरी निवासी विकास उर्फ भूरा (20) पुत्र दीपक कुमार गुरुवार रात से गायब था। शुक्रवार सुबह गांव के लोग टहलने के लिए बाग की तरफ गए तो वहां लता रावत के लीची के बाग में विकास का शव लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मृतक अविवाहित बताया गया है।

Khabar Padtal Bureau


Share