Breaking News

गश्त के दौरान यूपी पुलिस कांस्टेबल नदी के तेज़ बहाव में बहा, 24 घंटे के रेस्क्यू के बाद मिला शव

Share

गश्त के दौरान यूपी पुलिस सिपाही मोनू तेज बहाव में बहा, 24 घंटे के रेस्क्यू के बाद मिला शव


ख़बर पड़ताल ब्यूरो। थाना डिलारी क्षेत्र के गांव चटकाली में गश्त के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें यूपी पुलिस का सिपाही मोनू बाढ़ के तेज बहाव में बह गया। 24 घंटे से अधिक समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव घटना स्थल से करीब 40 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार, सिपाही मोनू थाना डिलारी में तैनात था और लेपर्ड पर ड्यूटी कर रहा था। मूल रूप से गाजियाबाद का रहने वाला मोनू 2018 बैच का सिपाही था। बताया जा रहा है कि देर रात लगभग 3 बजे कुछ मछुआरे मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल लगा रहे थे, जिसकी सूचना उन्होंने मोनू को दी। सूचना मिलते ही मोनू मौके पर पहुंचा और अवैध जाल को हटाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के तेज बहाव में बह गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने करीब 24 घंटे तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद मोनू का शव बरामद किया गया।

इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। सहकर्मियों और अधिकारियों ने मोनू को कर्तव्यनिष्ठ और साहसी सिपाही बताते हुए उसे श्रद्धांजलि अर्पित की।

Rajeev Chawla


Share