ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- देवभूमि में साइबर ठगी पैर पसार रही है, एक बाद एक नए नए मामले सामने आ रहे हैं, राज्य में सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को शिकार बनाया जा रहा है, बता दें की राजधानी देहरादून से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है।
देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक शख्स से लाखों रुपए की ठगी कर डाली. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साइबर ठगों ने पीड़ित को डराया कि उनका नंबर कोई और चला रहा है और उसमें धोखाधड़ी की जा रही है।
ईसी रोड निवासी रुद्रसेन ने शिकायत दर्ज कराई है कि 3 जुलाई को उनके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. फोनकर्ता ने खुद को टेलीकॉम विभाग से बताया था. उसने कहा कि उनका मोबाइल नंबर किसी अन्य व्यक्ति की ओर से उपयोग किया जा रहा है, जो धोखाधड़ी कर रहा है. इसके बाद वीडियो कॉल पर सीबीआई अफसर बताते हुए एक व्यक्ति से बात करवाई, जिसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी।
फोनकर्ता द्वारा रुद्रसेन को डराया गया कि उनके दस्तावेज पर दिल्ली की तिलक नगर शाखा में खाता खोला गया है. उसमें ठगी की रकम जमा हुई है. साइबर ठगों ने पीड़ित को कई नोटिस के फोटो व्हाट्सएप पर भेजे. यह नोटिस सीबीआई और आरबीआई की तरफ से रुद्रसेन के नाम से जारी दिखाए गए थे. साइबर ठगों ने इसके बाद खाते के सत्यापन की बात कहते हुए झांसे में लेकर सात लाख 57 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए. रकम जमा करते वक्त गिरोह के एक आरोपी ने पीड़ित की पत्नी को भी 2 घंटे तक फोन पर उलझाए रखा।
थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पीड़ित द्वारा जिन खातों में रकम जमा कराई गई, उन खातों की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना