
पार्षद सौरभ बेहड़ ने खुद पर करवाया हमला, पुलिस पूछताछ में किया कबूल
रुद्रपुर। किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र एवं आवास विकास वार्ड से पार्षद सौरभ बेहड़ पर हुए हमले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में सौरभ बेहड़ ने स्वीकार किया है कि उसने पत्नी की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए खुद पर हमला करवाया था।
बीते रविवार रात बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन युवकों ने सौरभ बेहड़ पर हमला कर दिया था, जिसमें वह घायल हो गए थे। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला था। हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर खुद कार्रवाई की चेतावनी तक दी गई थी।
मामले में पुलिस ने बुधवार देर रात सिडकुल रोड से बाइक सवार तीन आरोपियों—वंश कुमार, बादशाह और दीपक सिंह—को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो तमंचे और एक चाकू भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह हमला आदर्श कॉलोनी निवासी इंदर नारंग के कहने पर किया था।
जब पुलिस ने इंदर नारंग से पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। इंदर नारंग ने बताया कि पार्षद सौरभ बेहड़ ने ही पत्नी की सहानुभूति पाने के उद्देश्य से खुद पर हमला करवाने को कहा था।
इसके बाद शनिवार को पार्षद सौरभ बेहड़ आवास विकास चौकी पहुंचे, जहां विवेचक द्वारा करीब एक घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान सौरभ बेहड़ ने पूरे मामले को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने व्यक्तिगत कारणों से खुद पर हमला करवाया था।
फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण में आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
