Breaking News

जीरो टॉलरेंस की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर : जानें बिना उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाए किस अधिकारी ने कर दिया बड़ा खेल; अब DM दफ्तर पहुंचा मामला

Share

रुद्रपुर। जीरो टॉलरेंस की धामी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिसका साफ उदाहरण उधमसिंह नगर जिले के खाद्यान विभाग में देखा जा सकता है। जिसमें सरकारी खजाने को चूना लगाकर कुछ अधिकारी करोडों रुपये का गबन कर रहे हैं। वहीं जिले में वर्ष 2012 से 2017 तक तैनात एक अधिकारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर बिना उच्च अधिकारियों के अनुमोदन व प्रस्ताव के 3 डीटीएम की दुकानें ऑनलाइन खोल दी और फर्जी कार्ड बनाकर लाखों रुपये का गबन भी कर दिया।

बता दें जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या द्वारा जिलाधिकारी उदयराज सिंह को शिकायत पत्र सौंपकर विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार व हो रहे घोटाले से अवगत कराते हुए अपना पक्ष रखा गया है। श्री आर्या ने सौंपे पत्र में बताया है कि उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई भी फर्जी दुकान क्रिएट व आवंटित नहीं की गई है जबकि तत्कालीन अधिकारी विपिन कुमार द्वारा बिना प्रस्ताव व उच्च अधिकारियों के अनुमोदन के 3 दुकानों का ऑनलाइन आवंटन कर्मचारियों पर दवाब बनाकर किया व आरोप जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या पर लगा दिया गया। जिसका साक्ष्य दिनांक, दिन व समेत श्री आर्या द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया है। साथ ही उपायुक्त विपिन कुमार द्वारा जिन अधिकारियों पर दवाब बनाकर झूठे बयान दर्ज कराए थे, उन अधिकारियों के नाम भी श्री आर्या द्वारा पत्र में लिखे गए हैं। श्री आर्या ने जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में वसूली कर विभाग व प्रशासन का नाम बदनाम करने वाले अधिकारियों के नाम साक्ष्य समेत जिलाधिकारी को बताए हैं।
देखा जाए तो लंबे समय से खाद्यान विभाग में कुछ अधिकारी अपनी मनमानी से निर्णय लेकर विभाग व प्रशासन का नाम बदनाम करने में जुटे हुए हैं। जो जीरो टॉलरेंस की सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं। सरकार को पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच कर विभाग में तैनात भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे आम नागरिक को अपना हक मिल सके और विभाग में हो रही धांधली पर लगाम लग सके।


Share