ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- काशीपुर हाईवे स्थित कॉलोनी में भूमि पूजन की भनक लगते ही कॉलोनी के बाशिंदों ने सामिया कॉलोनी के सीएमडी जमील अहमद के कार्यालय पहुंचकर घेराव किया और कॉलोनी की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने सहित कई मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि नये प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू करने से पहले पुरानी कॉलोनी की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया,तो कॉलोनी के लोग आंदोलन करेगे। रविवार को काशीपुर हाईवे स्थित सामिया लेक सिटी में नये प्रोजेक्ट को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बिल्डर्स ग्रुप के अधिकारी भी पहुंचे थे। बताया कि जैसे ही कॉलोनी के लोगों को भनक लगी कि बिल्डर्स ग्रुप नये प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। तो कॉलोनी के लोग सामिया कार्यालय पहुंचे और लेक सिटी होम बायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विकास कक्कड़ के साथ सामिया कॉलोनी का सीएमडी जमील अहमद का घेराव कर नाराजगी जताई। उनका आरोप था कि ग्रुप द्वारा निर्माणाधीन पुरानी कॉलोनी में अभी तक मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सड़कों की हालत जर्जर है। जिस कारण कॉलोनी के लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और स्कूली बच्चे हादसे का शिकार भी होते है। इसके अलावा कई ऐसी मूलभूत सुविधाएं है। जिसको अभी तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने आगाह किया कि यदि जर्जर सड़कों सहित मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हुई,तो नये प्रोजेक्ट का विरोध किया जाएंगा। इस मौके मंदीप वर्मा, विद्युत भट्टाचार्य,रवि वर्मा,गगन वाही,मनीष सिंह,सलमान, रघुवीर सिंह , सचिन त्यागी,सम्राट शर्मा,अरविंद कुमार,अफरान खान आदि मौजूद रहे।