Breaking News

सीएम साहब” पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर्स की मिली भगत से पूर्ति विभाग में माफिया-राज” कार्ड धारकों का बड़ा आरोप” Video Viral” किसके इशारे पर खेला जा रहा खेल?

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो। भ्रष्टाचार की जद में पूर्ति विभाग” हम बात कर रहे हैं ऊधम सिंह नगर जनपद के पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टरो की जो लगातार खाद्यान्न माफिया के काले कारनामों पर पर्दा डालते हुए उनके खेल में शामिल हो जाते हैं। इसके साथ ही इलाके के लोगों ने हंगामा काटा” इसके बाद अप्रैल में दिए जाने वाला राशन 31 मार्च में बांट दिया गया…..

बीते कई सालों से जिले के कई इंस्पेक्टर ऊधमसिंहनगर जिले में अपनी जड़े जमाए हुए हैं इसके पीछे वजह बताई जाती है कि एक त्यागी नाम का खाद्यान्न माफिया है” जिसके इशारे पर सिस्टम नाचता है। जिसके इशारे पर इंस्पेक्टर काम करते हैं। जिसके इशारे पर राशन का गोलमाल किया जाता है। जिसके इशारे पर कब राशन बाटना है और कब नहीं यह तय किया जाता है। आखिरकार कौन है यह त्यागी जल्द इसका खुलासा भी खबर पड़ताल करेगा?

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो रुद्रपुर के रम्पुरा वार्ड नं 22 का बताया जा रहा है। जिसमें एक युवक के द्वारा यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मार्च में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता सतीश आर्य द्वारा राशन कार्ड धारकों को दिया ही नहीं गया। यानी कि उसने सीधा-सीधा आरोप लगाया कि मार्च में मिलने वाला राशन माफियाओ और पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर्स की मिली भगत से राशन को ठिकाने लगा दिया गया। जिसको लेकर रम्पुरा वार्ड नंबर 22 के कार्ड धारकों ने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर जमकर हंगामा काटा” गरीबों के हक पर डाका डालने वाले सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता और इंस्पेक्टर की शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, बता दें की गल्ला माफिया द्वारा अप्रैल माह के राशन को 31 मार्च को बांट दिया गया और मार्च माह के राशन का गबन कर लिया गया, साथ ही राशन कार्ड धारकों का नाम चढ़ाकर हस्ताक्षर कर लिया गया। इसका अर्थ हुआ कि मार्च माह का राशन लोगों को मिला ही नहीं लेकिन उनका नाम चढ़ गया, पूरे प्रकरण पर जब हमने जिला पूर्ति अधिकारी श्यामलाल आर्य से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Viral video👇👇 

 


Share