Breaking News

खुशी एनक्लेव की जनता के साथ शहर के विधायक ने रचा प्रपंच, शराब की दुकान हटाने का लिया झूठा श्रेय… सोशल मीडिया पर पत्र और पोस्ट हो रही वायरल।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधमसिंहनगर जिले के बीजेपी नेता किसी भी कार्य में अपना श्रेय लेने से पीछे नहीं रहते हैं चाहें वह छोटे नेता हों या फिर विधायक, सभी आगे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जहां शहर के विधायक ने ख़ुशी एनक्लेव की जनता के साथ प्रपंच किया है, जिस शराब की दुकान को 27 तारीख को ही हटाने का आदेश पारित हो गया था उस दुकान को हटाने का झूठा श्रेय लेने के लिया विधायक शिव अरोड़ा ने ख़ुशी एनक्लेव की जनता के साथ प्रपंच किया, साथ ही आबकारी अधिकारी से वार्ता कर दुकान बंद कराने का झूठा स्टंट एवं जानता कि भावनाओं से खिलवाड़ भी किया।

 

27 तारीख को ही जिस शराब की दुकान को हटाने का आदेश आ चुका था और ठेकेदार को दुकान स्थानांतरित करने का 27 तारीख तक का समय दिया गया था, पाँच मिनट में आबकारी अधिकारी से वार्ता कर दुकान बंद कराने का झूठा स्टंट किया।

वहीं इस पूरे प्रकरण में ख़बर पड़ताल द्वारा विधायक शिव अरोड़ा से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने किसी भी फोन कॉल जवाब नहीं दिया, अगर भविष्य में विधायक द्वारा ख़बर पड़ताल की टीम से संपर्क किया गया तो हम उनके पक्ष को प्रमुखता से उठाएंगे…

Rajeev Chawla


Share