रिपोर्टर – अंकिता मेहरा
हल्द्वानी, 27 जून — उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री देहरादून से पूर्वाह्न 10:55 बजे रवाना होकर दोपहर 12:05 बजे आर्मी हेलीपैड, हल्द्वानी पहुंचेंगे।

हल्द्वानी आगमन के बाद मुख्यमंत्री धामी माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट करेंगे, जो इन दिनों उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 12:50 बजे हेलीपैड से हवाई सर्वेक्षण के लिए रवाना होंगे। वे बहुउद्देशीय जमरानी बांध परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री सीधे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।